Friday 14th Feb 2025
Uncategorized

साल के बाकी बचे महीनों का ये है पूरा फिल्म रिलीज कैलेंडर बुकिंग अगले साल तक की।

साल के बाकी बचे महीनों का ये है पूरा फिल्म रिलीज कैलेंडर बुकिंग अगले साल तक की।

शनिवार को ही अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज 5 नवंबर को तय कर दी गई। इसी दिन हॉलीवुड की बड़ी फिल्म ‘इटर्नल्स’ भी रिलीज हो रही है।

सूर्यवंशि 2

फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ 19 नवंबर को रिलीज होने जा रही है।यशराज फिल्म्स की पूरी हो चुकीं बाकी तीन फिल्मों में अक्षय कुमार व मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म ‘पृथ्वीराज’ अगले साल 21 जनवरी को, रणवीर सिंह और शालिनी पांडे स्टारर व दिव्यांग ठक्कर निर्देशित फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ अगले साल 25 फरवरी को और रणबीर कपूर स्टारर ‘शमशेरा’ अगले साल 18 मार्च को रिलीज होगी।

बंटी और बबली 2

आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को अगले साल वैलेंटाइस डे वीक यानी 11 फरवरी को रिलीज करने का एलान कर दिया। क्रिसमस के शुक्रवार यानी 24 दिसंबर को अब रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ रिलीज होने जा रही है।

लाल सिंह चड्ढा

अजय देवगन ने भी अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘मे डे’ के लिए अगले साल 29 अप्रैल की तारीख बुक करने का एलान रविवार की शाम कर दिया। अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ को लेकर भी शुभ सूचना आ गई।

मे डे

3 दिसंबर को सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प’ रिलीज होगी। हॉलीवुड फिल्मों में ’घोस्टबस्टर्स: आफ्टरलाइफ’ की भारत में नई रिलीज डेट भी आ गई है। ये फिल्म अब 19 नवंबर को फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ के साथ रिलीज होगी।

तड़प

अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ ये फिल्म अगले साल स्वतंत्रता दिवस वाले हफ्ते में यानी 11 अगस्त को रिलीज होगी। 2021 का फिल्मी कैलेंडर कुछ इस तरह दिख रहा है।

रक्षाबंधन