ऐसा दोस्त और किसके पास है? अगर अभिनेत्री रिताभरी चक्रवर्ती सोना, सपना देखना, जागना, रिताभरी का सर्वकालिक साथी एक खिलौना भालू है। और इसी भालू के साथ रिताभरी अपने दिन-रात गुजारती हैं।
बीमारी के चलते जब एक्ट्रेस को नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था तब भी यह भालू गुड़िया अस्पताल के बिस्तर पर मौजूद थी। इतना ही नहीं, रिताभरी अगर कहीं घूमने जाती हैं तो अपने इस प्यारे दोस्त को अपने साथ हर जगह ले जाती हैं।
रिताभरी ने हाल ही में अपने इस दोस्त की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए रिताभरी ने लिखा, ‘केवल मौत ही हम दोनों को अलग करेगी। मेरा अच्छा समय, मेरा बुरा समय मेरे साथ है। दूसरों के लिए यह सिर्फ गुड़िया है। लेकिन मेरा एक बचपन का दोस्त है। मेरे आलिंगन की एक जोड़ी। वह हमेशा खुश रहते हैं और फालतू के सवाल नहीं पूछते।’
रिताभरी की दो सर्जरी हो चुकी हैं। अभिनेत्री लगभग आठ महीने तक बिस्तर पर पड़ी रही। भले ही वह एक फिटनेस फ्रीक हैं, लेकिन अब उनके लिए उनके अच्छे लुक्स से ज्यादा हेल्थ जरूरी है। सब कुछ सब भूलकर अब रिताभरी अपने इस दोस्त के साथ समय बिताने में लगी हुई हैं।