अभी कुछ दिनो से एक गाना काफी फ़ेमस और वायरल हौ रहा हैं। ये गाना सिन्हलेसे का गाना हैं ‘ मानिका मगे हीथे ‘ जिसे एक श्रीलंका सिंगर ने गाया हैं। उसी गाने को रानु मोन्दल जिसे आप सब जानते होंगे ये गाना उन्होनें गाया वापस से।
और यही गाना सुनकर फैंन्स ने की उन्की खिचाई। अगर अपको याद हौ तौ ये वही रानु मोन्दल है जो राणाघाट स्टेशन में लता मंगेशकर की अवाज में गाना गाया करती थी, इसके बाद वौ इतनी फ़ेमस हुई थी सिर्फ एक ही गाने से जो की उन्होनें हिमेश रेशमिया के साथ गाया था।
लेकिन आज उन्के घमंड की वजह से वौ कही की नहीं रही और फैंन्स से बहुत ही बुरे तरीके से बात करती थी, यहा तक की उन्होनें अपने एक फ़ैन से ये तक केह दिया की ‘डोंट टच मी मै सेलिब्रिटी हू मुझसे दुर रहो’ उन्के इस व्यवहार को देखकर फ़ैनस बहुत ही नखुस हुए।
कैसे हर एक फ़ैनस ने उन्की हसी उड़ाई सोशल नेटवरकिंग साइट में उनका बहुत मजाक बनाया गया।