
आज हैं मदालसा का जनम्दीन 26 सितंबर,1991 में जन्मी मदालसा आज 30 साल की हो गई हैं। उनका जन्म मुंबई में हुआ था,आज उन्की फैन फोलोविंग लाखों में हैं।
स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक सीरियल अनुपमां में काव्या का किरदार निभा रहीं हैं। मदालसा टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले फिल्मों में काम किया करती थीं। बॉलीवुड सहित साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
अपनी लव स्टोरी के बारे में मदालसा ने एक इंटरव्यू में बताया कि हम एक-दूसरे को काफी सालों से जानते हैं। एक फिल्म में मिले थै हम दोनो और उसके बाद हम दोनों दोस्त बन गए और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई। बाद में हमने शादी करने का फैसला किया।
अपने ससुर मिथुन चक्रवर्ती को मदालसा ने एक रियलिस्टिक पर्सन बताया। और कहा पहली बार जब मैं मिथुन चक्रवर्ती से मिली तो उन्होंने मुझसे पूछा था कि मैं उनके बेटे की जिंदगी में हमेशा के लिए शामिल हो सकती हूं या नहीं। उन्होंने यही बात अपने बेटे से भी पूछी थी। ससुर की तारीफ करते हुए मदालसा कहती हैं कि मेरे ससुर काफी विनम्र हैं। ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि वे मेरे डैड हैं।