Wednesday 13th Nov 2024
Uncategorized

आर्यन खान : कैसे कटेंगे आर्यन खान के दिन, जेल का खाना खाना पड़ेगा।

आर्यन खान : कैसे कटेंगे आर्यन खान के दिन, जेल का खाना खाना पड़ेगा।

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में किला कोर्ट ने गुरुवार को मामले की सुनवाई के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों की लगाई गई जमानत की अर्जी को भी कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सभी 8 आरोपियों को अब जेल मे रहना पड़ेगा। सभी आरोपियों को एनसीबी के दफ्तर से निकालकर जेल ले जाया गया। युवकों को आर्थर रोड जेल और युवतियों को भायखला जेल भेजा गया है।

जेल में रहने के दौरान आरोपियों को किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं दी जाएगी। भले ही वो सुपरस्टार का बेटा हो उन्हें किसी भी तरह की अलग सुविधा नहीं दी जाएगी। कोर्ट के आदेशानुसार सभी आरोपियों को वही खाना खाना होगा जो बाकी कैदियों को मिलता है।

आर्यन और अरबाज दोनों नई जेल की पहली मंजिल पर बैरक नंबर 1 में रहेंगे। आरोपियों को 3 से 5 दिन के लिए क्वारंटीन सेल में रखा जाएगा। अभी के लिए किसी को भी यूनिफॉर्म नहीं दी गई है। आर्यन खान को जेल में कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं दिया जाएगा। उन्हें घर का खाना खाने के लिए पहले कोर्ट से परमिशन लेनी होगी। हालांकि कोर्ट के सख्त निर्देश हैं कि किसी को बाहर से खाना नहीं दिया जाएगा।

बाकी कैदियों की तरह ही आर्यन को सुबह 6 बजे उठना होगा। 7 बजे उन्हें नाश्ता मिलेगा, जिसमें शीरा और पोहा ही दिया जाता है। दोपहर और रात को खाने में रोटी, सब्जी और दाल चावल मिलेगा। अगर आर्यन खान को जेल का बना खान नहीं खाना तो वह कैंटीन से खाना ले सकते हैं। रात का खाना शाम को 6 बजे ही परोस दिया जाता है लेकिन अगर आरोपी चाहे तो रात के आठ बजे तक खाने की प्लेट अपने पास रख सकते हैं।