Wednesday 4th Dec 2024
खेल

भारतीय महिला हॉकी टीम का हौंसला बुलंद, ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी

भारतीय महिला हॉकी टीम का हौंसला बुलंद, ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी

जापान में चल रहे ‘टोक्यो ओलंपिक’ में भारतीय महिला हॉकी दल को सेमीफाइनल प्रतियोगिता में हार का मुँह देखना पड़ा है, जिसके कारण भारतीय महिला हॉकी दल का ओलंपिक के अंतिम प्रतियोगिता में पहुंचने का सपना भी बिखर कर रह गया। भारतीय टीम खेल के पहले चरण में ज़ोरदार ढंग से खेलती दिखाई दीं तथा प्रतियोगिता के दूसरे मिनट में ही गुरजीत कौर ने अपने दल की तरफ़ से गोल किया।

भारतीय टीम द्वारा अपनी इस बढ़त को अधिक समय तक बरकरार नहीं रखा गया और अर्जेंटीना द्वारा 18वें मिनट में गोल दाग कर अंक समान कर दिया गया। इसके पश्चात विश्व की नंबर 2  टीम ने प्रतियोगिता के 36वें मिनट में दूसरा गोल करके खेल में 2-1 की बढ़त बना ली और टीम द्वारा बढ़त को अंत तक कायम रखा गया। भारतीय दल हार के बाद भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मैच खेल सकेगी।

भारतीय टीम पहले 2 क्वार्टर में अर्जेंटीना पर दबाव बनाती दिखी और टीम द्वारा निरंतर आक्रामक खेल खेला गया, परन्तु दूसरे चरण में अर्जेंटीना भारतीय दल द्वारा किये जा रहे बचाव को लगातार परखती दिखाई दी।भारतीय दल को अनेकों बार पेनल्टी कॉर्नर दिया गया, परन्तु भारतीय खिलाड़ीयों द्वारा उसका लाभ नहीं उठाया गया । इस हार के पश्चात भारतीय महिला टीम और उनके प्रशिक्षक सोर्ड मारजेन का ‘टोक्यो ओलंपिक’ में प्रथम बार स्वर्ण पदक जीतने का सपना टूट गया।

भारतीय महिला हॉकी दल के लिए ‘टोक्यो ओलंपिक’ की पहल अच्छी नहीं हुई थी तथा टीम ने अपने आरंभिक तीनों मैचों में पराजय का मुँह देखा था, परन्तु इसके पश्चात रानी रामपाल की कप्तानी में दल ने ज़बरदस्त वापसी की और निरंतर 3 जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में अपने लिए स्थान बनाया था।