दिल्ली पुलिस द्वारा आज ख्यातनाम सागर धनखड़ की हत्या की घटना में 170 पृष्ठों का अभियोग-पत्र दर्ज़ किया।इस अभियोग-पत्र में ओलंपिक पदक जीतने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार को प्रमुख अभियुक्त कहा गया है।
अभियोग-पत्र के अनुसार, सुशील कुमार ने उक्त जायदाद प्रतिवाद के चलते 4 एवम 5 मई की अर्धरात्रि को अपने दोस्तों के साथ मिलकर छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय युवा पहलवान सागर राणा एवम उसके 2 मित्रों को पीटा, जिसके परिणामस्वरूप चोट लगने की वजह से सागर राणा की मृत्यु हो गई थी।
मीडिया कार्य-विवरण के अनुसार, दिल्ली पुलिस द्वारा आधिकारिक कथन में कहा गया है कि “पहलवान सुशील कुमार इस हत्या मामले मे मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड है।सुशील कुमार के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी उपलब्ध हैं, जिसमें सुशील कुमार और उसके साथियों को धनखड़ की पिटायी करते हुए देखा जा सकता है।”