Saturday 25th Jan 2025
देश

PNB द्वारा सराहनीय प्रयास की शुरुआत: सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है

PNB द्वारा सराहनीय प्रयास की शुरुआत: सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है

जीवन में ईमानदारी और सच्चाई को अपनाने की बातें तो सभी करते हैं लेकिन इस पर अमल बहुत कम लोग ही करते हैं। कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो खुद भी इसपर अमल करते हैं और दूसरों को भी इसी राह पर चलने की सलाह देते हैं।

पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय कोलकाता उत्तर द्वारा 27.10.2020 से 02.11.2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है | इसके अंतर्गत आज 29.10.2020 को मण्डल द्वारा एक सतर्कता जागरूकता रैली निकाली गयी | यह रैली मण्डल कार्यालय से प्रारम्भ कर करूणामायी, साल्ट लेक और सिटि सेंटर -1 से होते हुए पुन: मण्डल कार्यालय पर समाप्त हुयी | इस रैली का नेतृत्व मण्डल प्रमुख श्री पुष्कर तराई  ने किया एवं अपने सम्बोधन मे जीवन के सभी क्षेत्रो मे ईमानदारी तथा कानून के नियमो का पालन करने का आग्रह करते हुए स्थानीय लोगो को भी भष्टाचार से दूर रहने और ईमानदारी से अपना कार्य करते हुए देश को भ्रष्टाचार रहित बनाने मे सभी नागरिको  के महत्व को बताते हुए प्रेरित किया |

इस रैली मे एम सी सी के श्री रतन यादव, सहायक महाप्रबंधक, श्री अनिल कुमार सरदुल,  शस्त्र विभाग के मुख्य प्रबन्धक , श्री दीपक शर्मा, मुख्य प्रबन्धक, श्री मोहित गुप्ता, मुख्य प्रबन्धक और मण्डल कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद थे |

ये एक छोटा सा प्रयास था बैंक कर्मचारियों और अफसरों द्वारा लोगों को जागरूक करने का।हम सभी को बैंक द्वारा किये इस तरह के प्रयास को प्रोत्साहित करना चाहिए।