मशहूर अभिनेत्री और विश्व सुंदरी प्रियंका चोपड़ा को कौन नहीं जानता है। वह बॉलीवुड के साथ ही हॉलीवुड में भी काफी अपना नाम कमा चुकी है। प्रियंका चोपड़ा ने भारत में कोरोना के कोहराम को देखते हुए अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन को अपने ट्वीट द्वारा एक मैसेज लिखा है। इस संदेश में उन्होंने अपने देश की स्थिति पर चिंता व्यतीत करते हुए अपील की है कि क्या वे जल्द से जल्द भारत को वैक्सीन दे सकते हैं?
प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका के प्रेसिडेंट, व्हाइट हाउस चीफ समेत कई लोगों को संबोधित करते हुए लिखा है कि मेरा दिल टूट रहा है, भारत कोरोना संक्रमण से तड़प रहा है और अमेरिका ने जरूरत से 550 मिलियन वैक्सीन की व्यवस्था कर ली है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि एस्ट्राजेनेका पूरी दुनिया को देने के लिए धन्यवाद लेकिन मेरे देश की हालत बहुत खराब है। क्या आप भारत के साथ तुरंत वैक्सीन साझा कर सकते हैं?
प्रियंका चोपड़ा के इस ट्वीट पर कई लोगों ने जवाब भी दिए हैं। किसी ने लिखा कि उन्होंने यह संदेश देने में देर कर दी। तो किसी ने लिखा कि अमेरिका के प्रेसिडेंट वैक्सीन के लिए कच्ची सामग्री देने को पहले ही तैयार हो चुके है। कई लोगों ने प्रियंका चोपड़ा की तारीफ भी की है।