Saturday 25th Jan 2025
देश

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए कुछ बातें जनता के सामने रखीं

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना से लड़ने के लिए कुछ बातें जनता के सामने रखीं

साल 2020 की शुरुआत होने के कुछ ही दिनों के बाद हमारी दुनिया पूरी  तरह से बदल गई है। एक विषैले वायरस की वजह से पूरी दुनिया को  कई बड़े बदलवों का सामना करना पड़ रहा है।यह वायरस चीन की देन है।इसकी वजह से पूरे विश्व मे अनेकों लोगों की जान चली गई है और लाखों लोग बीमार पड़े हुए हैं।  इस जानलेवा और विषैले वायरस को कोरना वायरस (COVID-19) का नाम दिया गया।कोरोना ने पूरी दुनिया की तस्वीर को ही बदल दिया। वायरस के डर की  वजह से दुनिया में ऐसी चीजें हो रही हैं, जिसकी शायद पहले कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। दुनिया के सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया और श्रद्धालुओं के आने जाने  पर पांबंदी लगा दी गई। कई देशों में संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया।जिसमें भारत के साथ ही साथ इटली, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे तरक्कीयाफ्ता देश भी शामिल हैं।

एक वायरस ने दुनिया के पूरे इतिहास को बदल दिया। न्यूयॉर्क के कब्रिस्तानों में तो शवों को दफनाने के लिए जगह तक नहीं बची है। दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां, कब्रिस्तान में शवों को दफनाने के लिए स्थान नहीं हैं। दुनिया मे पहली बार प्रदूषण स्तर भी गिर गया। बच्चों के स्कूल आने जाने पर भी बंदिश लग गई। सभी काम डिजिटल तरह से होने लगे। स्कूलों की पढ़ाई भी फोन और कंप्यूटर द्वारा कराई जाने लगी। दफ्तरों के कार्य भी घर पर बैठकर फोन से किये जाने लगे। लोग एक दूसरे से पूरी तरह दूरी बनाये रखने लगे। इस वायरस के विरुद्ध लड़ाई मे पूरी दुनिया ने एकजुट हो कर अपने देशों की सरकार का साथ दिया है। कोरोना वायरस से लड़ रही पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा  मामलों की फेहरिस्त में भारत दूसरे नंबर पर हैं। पिछले कुछ हफ्तों से  रोजाना दर्ज किए जाने वाले नए मामलों की गिनती 60 से 90 हजार के बीच की जा  रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक बार फिर “कोविड-19 महामारी के खिलाफ एकजुट लड़ाई का आह्वान किया है।” पीएम ने हैशटैग#Unite2FightAgainstCorona के साथ कई ट्वीट किए हैं। मोदी जी ने लिखा, ”भारत की कोविड-19 की लड़ाई लोगों के चलते आगे बढ़ रही है और इससे कोविड वॉरियर्स को बड़ी शक्ति मिलती है।हमारे एकजुट प्रयास ने बहुत सी जानें बचाई हैं। हमें लड़ाई की अपनी गति बनाए रखनी होगी और हमारे लोगों को वायरस से बचाना होगा।”पीएम द्वारा  कोरोना गाइडलाइंस भी दोहराईं  गई है और लिखा है कि, ”आइए, कोरोना से लड़ने के लिए एकजुट हों! हमेशा याद रखें: मास्क जरूर पहनें. हाथ साफ करते रहें।सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। ‘दो गज की दूरी बनाये रखें।”पीएम मोदी जी के  एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि ”साथ आकर हम सफल होंगे, साथ आकर हम कोविड-19 के खिलाफ जीत हासिल करेंगे।”

बुधवार की सुबह तक देश में एक दिन में कोरोना के 72,049 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 67,57,131 पहुँच चुकी है। बुधवार की सुबह तक  पिछले 24 घंटों यानी मंगलवार तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 986 थी।

पूरी दुनिया इस कोरोना काल के जड़ से खत्म होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। इतने महीनों के बाद अब धीरे धीरे लोग अपनी जिंदगी फिर से पटरी पर लाने की कोशिश मे जुट गए हैं। हम सभी को अपने जीवन मे कोरोना से बचने के लिए बनाये नियमों का पालन करते रहना होगा। कुछ समय की तकलीफ के बाद जिंदगी फिर से पहले की तरह हो जायेगी। लोग बेफिक्र होकर देश विदेश की यात्रा कर सकेंगे। बच्चे स्कूल जा सकेंगे। सभी धर्मिक स्थलों पर पहले की तरह लोगों की आवाजाही रहेगी।