
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था।पीएम मोदी कुल सात भाई-बहन हैं। 1985 में वे बीजेपी से जुड़े और 2001 तक पार्टी पदानुक्रम के भीतर कई पदों पर कार्य किया, जहाँ से वे धीरे धीरे भाजपा में सचिव के पद पर पहुँचे।
चुनावी राजनीति में हार जीत को एक बड़ी कसौटी माना जाता है , लेकिन नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को केवल चुनावी हार-जीत के तराजू पर तौलना उनके साथ अन्याय होगा।
उनका वृहद व्यक्तित्व,विषम परिस्थितियों से जूझ कर पार पाना और एक सफल जन नेता के रूप में लंबा सफर आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा सोत्र रहेगा।
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर सेवा बीजेपी सप्ताह कार्यकर्म आयोजित कर रही है । इस सेवा सप्ताह के दौरान प्रत्यक मंडल में दिव्यांग को पुर्वागम अंग ,सहायक उपकरणों का वितरण , 70 गरीबों को चशमे का वितरण , रक्तदान शिविरों का आयोजन , बूथ स्तर पर पौधारोपण आदि कार्य की जाएंगी।
बीजेपी इस मौके पर देश के हर राज्य में एक वर्चुअल रैली का आयोजन कर रही है ।
नरेन्द्र मोदी के जन्म स्थल पर कई कार्यकर्म आज आयोजीत होगी ।वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए इन योजनाओं का लाभ उठाया जायेगा ।
जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर लोग पीएम मोदी को शुभकामनाएं दे रहे हैं।
- इस मौके पर देशकेराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार के मुख्यमंत् रीने ट्वीट कर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामाएं दी।
- बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक विडियो ट्वीट कर के पीएम नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी |
- नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी शर्मा ओली ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाईदी है।नेपाली पीएम ने नरेंद्र मोदी के लिए अच्छे स्वास्थ्य और प्रसन्नता की कामना की है।
- गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर कहा कि ‘मोदी जी केरूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसने लोक-कल्याणकारी नीति यों से वंचितवर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा और एक मजबूत भारत की नींव रखी।’