कोरोना महामारी से दुनिया मे लाखों लोगों ने अपनी जान गवाई। इस महामारी की वजह से पूरी दुनिया को अलग अलग तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। हर देश इसी कोशिश में लगा है कि इस महामारी को खत्म करने के लिए कोई दवा तैयार कर सके।
प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी के हालातों पर अच्छी तरह से जाँच पड़ताल करने के बाद शनिवार को उच्चस्तरीय बैठक की, उन्होंने कोरोना के टीके के बांटने और संभरण की तैयारियों के बारे मे भी जाना। उन्होंने कोरोना का टीका तैयार होते ही जल्दसे जल्द टीका लगाने की क्रिया को निश्चित करने का आदेश दिया। पंचायत से लेकर केंद्र सरकार और सभी नागरिकों को साथ लेकर चलते हुए प्रधानमंत्री ने टीका लगाने की क्रिया की व्यवस्था चुनावों की शैली की तरह रखने को कहा। अधिकारियों का कहना है कि “पिछले तीन हफ्तों से लगातार नए मरीजों और मौतों की संख्या लगातार घट रही है. संक्रमण की दर में भी कमी आई है।” त्योहारों के समय में भी प्रधानमंत्री ने सभी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग, साफ-सफाई और संयम का पालन करते रहने की गुज़रिश् की।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, नीति आयोग के सदस्य, प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव ,प्रधानमंत्री और अन्य विभागों के अधिकारी भी इस बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक मे बताया गया कि “देश में तीन अग्रणी वैक्सीन कार्यक्रमों में दो दूसरे चरण में हैं और एक वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल चल रहा है।
भारतीय वैज्ञानिक और शोध संस्थान पड़ोसी देशों अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, मॉरीशस, नेपाल और श्रीलंका के साथ मिलकर इस महामारी के लिए दवा तैयार करने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को निर्देश दिया है कि “क्लीनिकल ट्रायल और शोध का यह कार्य सिर्फ पड़ोसी देशों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इस सहयोग का विस्तार पूरी दुनिया में होना चाहिए।”
कोरोना वैक्सीन कार्यक्रम से जुड़े राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने टीके के बंटवारे, संचयन और आयोजन का ब्लू प्रिंट भी इस बैठक में पेश किया। विशेषज्ञ दल सभी राज्यों के साथ परामर्श कर रहा है कि “टीका तैयार होने के बाद किसे प्राथमिकता दी जाए।” मोदी जी ने भी पूरे देश में तेजी से टीका बांटने के तरीकों के विकास पर जोर दिया। कोल्ड स्टोरेज चेन, बांटने के नेटवर्क, निगरानी तंत्र, उपकरण और मूल्य का अनुमान लगाने की व्यवस्था ठीक करने के आदेश भी मोदी जी द्वारा दिए गए।
कोरोना महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने बहुत से कार्य किये। गरीबों को ध्यान मे रखते हुए मुफ्त में राशन बाँटने का कार्य किया। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था कराई। और भी अनेको काम किये गए हैं।