Saturday 25th Jan 2025
देश

वैक्सीन निर्माण में कच्चा माल भारत को नहीं देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़कीं कंगना रनौत

वैक्सीन निर्माण में कच्चा माल भारत को नहीं देने पर अमेरिकी राष्ट्रपति पर भड़कीं कंगना रनौत

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेधड़क बातों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। इन दिनों कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म थलाइवी को लेकर खबरों में बनी हुई है। उनकी यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और एक्ट्रेस जयललिता का किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इसी बीच उनके द्वारा की गई एक ट्वीट को लेकर चर्चा में आ गई है। दरअसल अमेरिका ने भारत में कोरोना वैक्सीन निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के निर्यात पर लगी रोक को हटाने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद कंगना रनौत ने इसके विरुद्ध में एक ट्वीट के द्वारा अपनी प्रतिक्रिया जताई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कंगना रनौत ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ‘देखो अब तुम्हें पता चल जाएगा कि मैंने गजनी का कभी समर्थन क्यों नहीं किया, और भारत में उसकी जीत के लिए नाचने वाले सभी लोगों पर नाराज हुई थी। लेकिन यह याद रखना कि यह वह नहीं है जिसे टीका नहीं मिलेगा, यह आप हैं जिसको भुगतना पड़ेगा। अगली बार आवाज उठाना याद रखें जब वो भारत के सीने में छुरा घोंपे।

जैसा कि हम सब जानते हैं इससे पहले भी कई बार कंगना रनौत ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर कथित तौर पर हमला कर चुकी है। उन्होंने बाइडेन के जीत पर भी ताना मारते हुए ट्वीट किया था कि ‘गजनी बाइडेन के बारे में श्योर नहीं हूं जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाइयों के इंजेक्शन जो उसमें इंजेक्ट किए गए हैं तो वह 1 साल से ज्यादा नहीं टिक पाएगा।’