
भारत में कोरोना के टीके को बनाने के लिए 9 अलग अलग व्यापारिक संस्थाओं को स्वीकृति दी गई है। तत्काल में सिर्फ 2 व्यापारिक संस्थाओं द्वारा टीके को तैयार किया जा रहा है। भविष्य में 13 व्यापारिक संस्थाएँ भारत में टीके का निर्माण करेंगी। मौजूदा सरकार के कार्यकाल के 7 वर्ष पूर्ण होने पर एक संबोधन सभा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा यह बात कही गई है। उनके द्वारा कहा गया कि “एक महीने में करीब 1.3 करोड़ वैक्सीन बनाने वाली भारत बायोटेक अक्टूबर महीने से 10 करोड़ वैक्सीन हर महीने बनाना शुरू कर देगी।”
नड्डा द्वारा आगे कहा गया कि “इस साल के अंत तक देश में वैक्सीनेशन का काम पूरा कर लिया जायेगा। जिस समय वैक्सीन के लिए रिसर्च चल रहा था तो विपक्षी पार्टियों ने देश के मोरल का तोड़ने का काम किया था। किसी ने रिसर्च पर सवाल उठाये थे तो किसी ने इसे मोदी का वैक्सीन बता दिया था। उस समय इन लोगों ने कहा कि बिना ट्रायल के लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है। लोगों की जान को जोखिम में डाला जा रहा है। आज वही वैक्सीन-वैक्सीन चिल्ला रहे हैं।” पहले भारत में प्रतिदिन 1500 कोरोना पड़ताल होते थे, और अब 25 लाख कोरोना के पड़ताल किये जा रहे हैं। परिक्षण में हमने कीर्तिमान हासिल किया है।पहले देश में कोरोना पड़ताल के लिए सिर्फ 1 प्रयोगशाला थी और अब हजारों हैं। नड्डा आगे कहते हैं कि “हमने हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में काफी बढ़ोतरी की है। आज देश में आइसोलेशन बेड 14 लाख हैं।आईसीयू बेड 2 हजार से बढ़कर 81 हजार किये गये हैं।पहले हम पीपीई किट विदेशों से मंगाते थे।अब लाखों की संख्या में पीपीई किट भारत में बन रहे हैं।”
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा आगे कहा गया कि “यह ऐसी आपदा है जो शताब्दी में पहली बार आयी है। ऐसी अवस्था में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में देश मतबूती से खड़ा है। ऑक्सीजन के मामले देश आने वाले समय में आत्मनिर्भर हो जायेगा। आने वाले समय में दिल्ली के सभी अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट होंगे। प्राइवेट अस्पतालों को भी कहा जा रहा है कि वे अपना ऑक्सीजन प्लांट बनाएं।”
जेपी नड्डा आगे कहते हैं कि “1 लाख गांवों तथा बस्तियों में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता सेवाभाव से जरूरतमंदों की सेवा करते हुए उनकी हर मुसीबत को सुलझाने के लिए प्रयासरत हैं। राहत सामग्री, राशन किट, भोजन की व्यवस्था, बुजुर्गों को दवाई आदि पहुंचाने के साथ-साथ कोरोना की टेस्टिंग और ऑक्सीजन आदि की व्यवस्था करने में भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ता लगे हुए हैं।” नड्डा ने संबोधन सभा में आगे कहा कि “हमारे सभी विधायक और सांसद लॉकडाउन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस संक्रमण काल में कम से कम दो गांव या बस्तियों में जाकर सेवा कार्य में भाग लेंगे।”