Thursday 18th Apr 2024
देश

दिल्ली में कोरोना के 4853 नए मामले से स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता जताई

दिल्ली में कोरोना के 4853 नए मामले से स्वास्थ्य मंत्री ने चिंता जताई

पूरे देश में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हररोज नए मामले सामने आ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 4853 नए मामले सामने आए हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री राजेश भूषण ने चिंता जताई है। उन्होंने बताया अक्टूबर महीने की शुरुआत में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत के नीचे चल गया था, लेकिन इन 3 दिनों में दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत से ऊपर चला गया है। जबकि राष्ट्रीय स्तर पर पॉजिटिविटी रेट 5 से कम है,यानी हर 100 टेस्ट में 5 से भी कम लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए चिंता की बात है कि दिल्ली का कुल पॉजिटिविटी रेट 8.06% है। अगर सप्ताहिक पॉजिटिव रेट को देखा जाए तो वह 7% है। इसलिए हमें दोनों तथ्यों को एक साथ मिलाकर देखना चाहिए कि कितने नए केस आ रहे हैं और पॉजिटिविटी की दर क्या है? इन दोनों चीजों को एक साथ देखने पर हमें ये पता चलता है कि दिल्ली में कुल कितने टेस्ट हो रहे हैं।

उन टेस्टों में आरटी पीसीआर टेस्ट का अनुपात क्या है और उन टेस्ट में रैपिड एंटीजन का अनुपात क्या है- जो लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट में सिंप्टोमेटिक नेगेटिव है क्या व शत-प्रतिशत आरटी पीसीआर टेस्ट से कवर किए जा रहे हैं या उसमें कुछ लोग छूट जा रहे हैं। छूटे हुए लोग क्या संक्रमण फैलाने की स्थिति में है| हमें यह निरंतर कोशिश करनी चाहिए कि कंटेनमेंट एरिया में हाउस-टू-हाउस लगातार जांच हो रही है या नहीं, यदि हो रही है तो चीजों को और बेहतर करने की कोशिश की जानी चाहिए।

कोरोनावायरस एक ऐसी महामारी है जिसका प्रकोप आज पूरी दुनिया में छाया हुआ है। दिसंबर 2019 में चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ था और आज पूरी दुनिया में फैल गया है। यह एक ऐसा संक्रमण है जिसके फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसलिए हमें सावधानी बरतने की जरूरत है और इससे बचाव के सारे नियमों का पालन करना चाहिए।