Saturday 25th Jan 2025
देश

वैक्सीन पंजीकरण में नागरिकों के सुविधा के लिए ‘कोविन ऐप’ में बदलाव

वैक्सीन पंजीकरण में नागरिकों के सुविधा के लिए ‘कोविन ऐप’ में बदलाव

कोरोना वैक्सीन के पंजीकरण के दौरान लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए सरकार ने सिस्टम में आ रही एरर (गलतियां) को कम करने के लिए कोविन सिस्टम में कुछ बदलाव करते हुए एक नए फीचर को जोड़ा है,जिसमें वैक्सीनेशन के पंजीकरण कराने वाले व्यक्ति से इस प्रक्रिया के दौरान 4 अंको का सिक्योरिटी कोड मांगा जाएगा जो कोविन सिस्टम में दर्ज करना पड़ेगा। 8 मई 2021 से इस नई सुविधा को लागू किया जाएगा।

सरकार ने जानकारी दी कि इस नए सिस्टम से यह भी सुनिश्चित होगा कि नागरिक द्वारा कराए गए वैक्सीन के पंजीकरण में सही डाटा एंट्री हो रही है या नहीं। इसके साथ ही सरकार ने नए नवीनतम(अपडेट) को लेकर नागरिकों के लिए एक परामर्श भी जारी किया है, जिसके अंतर्गत नागरिकों को अपने नियुक्ति की स्वीकार पत्र का प्रिंट या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया नियुक्ति की पुष्टि होने का एसएमएस सेंटर पर दिखाना पड़ेगा, जिससे वैक्सीन की प्रक्रिया आसानी से हो सके। वैक्सीन लेने से पहले सिक्योरिटी कोड भी नागरिक को बताना होगा। जिससे वैक्सीनेशन होने का डिजिटल प्रमाणपत्र बन कर तैयार हो सके।