Friday 14th Feb 2025
देश

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक–ओ‘ ब्रायन का पीएम केयर्स फंड पे निशाना

तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक–ओ‘ ब्रायन का पीएम केयर्स फंड पे निशाना

इस महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर्स फंड की स्थापना इसी साल मार्च के अंतिम हफ्ते में की गई थी,ताकि देश में आपतकाल की स्थिति से निपटने के लिए इस फंड का इस्तेमाल किया जा सके। यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जिसमें पीएम मोदी के अलावा केन्द्र सरकार के कई कैबिनेट मंत्री सदस्य है।

ऑडिटिंग के दौरान यह मालूम चला कि फंड में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी है।इसी मौके का फायदा उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डेरेक–ओ‘ ब्रायन दूसरे दिन भी सरकार पर हमलावर नजर आए।सांसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन में पीएम केयर्स फंड पे निशाना साधते हुए कहा कि कहीं पीएम केयर्स फंड ना बन जाए पीएम केयरलेस फंड।

उन्होंने कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में एक जुट हो कर विनम्रता से काम करना चाहिए। ओ‘ब्रायन ने कहा कि सिर्फ चार घंटे  का शॉर्ट नोटिस पे देश में तालाबंदी करवा दी।वो ये भी आरोप लगते है कि ये काम करने से पहले ना तैयारी की थी ना राज्यो के साथ सलाह महशूरा की गई ।चर्चा के दौरान उन्होंने पीएम केयर्स फंड का उपहास किया |