Saturday 25th Jan 2025
देश

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के मध्य फोन पर हुई वार्तालाप पर प्रकाश राज का ट्वीट्

प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति के मध्य फोन पर हुई वार्तालाप पर प्रकाश राज का ट्वीट्

अमेरिका के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के बाद जो बाइडेन और भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने एक दूसरे से फोन पर बातचीत की। राष्ट्रपति बनने के बाद जो बाइडेन और मोदी जी की यह पहली वार्तालाप है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की गई है। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कहा गया है कि “उन्होंने सबसे पहले जो बाइडेन को राष्ट्रपति बनने की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं।उन्होंने क्षेत्रीय मामलों पर बातचीत की।” मोदीजी द्वारा किये इस ट्वीट पर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज ने भी एक ट्वीट किया। प्रकाश राज ने मोदीजी के इस ट्वीट का उत्तर देते हुए लिखा है कि ”अबकी बार ट्रंप सरकार” के बाद यह सब…

प्रधानमंत्री के ऊपर किया हुआ अभिनेता प्रकाश राज का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से फैल रहा है और साथ ही साथ उनके चाहने वाले भी इसपर खूब कमेंट कर रहे हैं। अभिनेता  द्वारा अपने ट्वीट में कहा गया है कि, “क्षेत्रीय मुद्दे या आंतरिक मुद्दे, और ‘अबकी बार ट्रंप सरकार के बाद’ जलवायू परिवर्तन पर बातचीत…”  प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ट्वीट करते हुए बताया गया है कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की। मोदीजी ने ट्वीट में कहा कि, “मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। हमने क्षेत्रीय सहयोग और साझा प्राथमिकताओं पर चर्चा की। हम जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सहयोग और बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं।”

प्रधानमंत्री द्वारा एक और ट्वीट किया गया है, और उस मे उनके द्वारा लिखा गया है कि , “मैं और राष्ट्रपति जो बाइडेन दुनिया में नियम-कानून आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था के पक्षधर हैं।हम हिन्द प्रशांत क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए अपनी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की ओर देख रहे हैं।” नई सरकार के बनने के पश्च्यात इन सभी बातों से पहले अमेरिका के विदेश मंत्री द्वारा समस्त देशों में अपने समकक्षों से वार्तालाप की गई थी। जिसमें भारत भी शरीक था। अगर अभिनेता प्रकाश राज के बारे मे कहें तो वे सोशल मीडिया पर खूब सक्रिय रहते हैं और समकालीन मसलों पर भी निर्भयता से अपने विचार व्यक्त करते हैं।