Saturday 25th Jan 2025
देश

योगी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए AAP के संजय सिंह ने लिखा प्रधानमंत्री को खत

योगी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए AAP के  संजय सिंह ने लिखा प्रधानमंत्री को खत

उत्तर प्रदेश में पिछले कई महीनों से कुछ ना कुछ वारदात हुए जा रहे हैं। जिसकी वजह से यूपी सरकार और प्रशासन के ऊपर उंगलियां उठाई जा रही है। यूपी के बढ़ते वारदातों को देखते हुए AAP(आम आदमी पार्टी) के नेता संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर उत्तर प्रदेश के दलितों पर होने वाले अत्याचारों के बारे में अवगत कराया है।

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखते हुए जानकारी दें कि पिछले कई महीनों से उत्तर प्रदेश में दलितों के प्रति नफरत और हिंसा फैलाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने अपने पत्र में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेते हुए लिखा  “यह षड्यंत्र यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्वयं रचा और कार्यविंत किया गया है”, योगी आदित्यनाथ ने ही जातीय दंगे कराने की साजिश कि और अपने लोगों के माध्यम से दलित समाज को अपमानित कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस बात की जांच कराने का अनुरोध किया है और योगी आदित्यनाथ पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा की योगी आदित्यनाथ को कुर्सी पर बैठने का कोई हक नहीं है।