बंगाल में कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के प्रकोप के कारण राज्य में दूसरी बार लॉकडाउन लगा दी गई थी। यहां तक की राज्य के सभी पर्यटक स्थलों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। वहीं, संक्रमण के मामले में कमी को देखते हुए सरकार ने पर्यटक स्थलों को खासकर दीघा और मंदारमणि को कोरोना दिशा-निर्देश के नियमों के साथ खोल दिया है।
आपको बता दें मंदारमणि के समुद्र तटीय इलाकों में जून के आखिरी हफ्ते से धीरे-धीरे कोरोना नियमों में ढ़ील दी गई थी। जुलाई से बस सेवा शुरू होने के बाद पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गईं। जिसके कारण संक्रमण फैलने के खतरा बढ़ गया था। जिसे देखते हुए कांथी के अनुमंडलीय अधिकारी विक्रम मोहन हिरानी ने नोटिस जारी कर नियमों का पालन करने का निर्देश दिया था।
कोरोना नियमों के अनुसार किसी अन्य स्थान से आने वाले हर एक व्यक्ति को कोरोना टीका की दो खुराक का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा, जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली है उन्हें कोरोना जांच करानी होगी या अपने साथ कम से कम 48 घंटे पहले कोरोना जांच की नेगेटिव रिपोर्ट रानी होगी, तभी वे मंदारमनी के होटल या बीच में प्रवेश कर सकते हैं।
इधर, इन सभी नियमों के पालन के बाद भी लोग कोरोना के बाकी नियमों जैसे-सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना और अधिक भीड़ करना जैसे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। सरकार द्वारा बनाए गए दिशा-निर्देश का पूरी तरह से यहां पालन नहीं किया जा रहा है। बीच किनारे दुकानों पर लोगों की भीड़ देखें गई है जहां लोगों ने मास्क नहीं पहना है और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है।