केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी कोरोना संक्रमित आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 4187 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 18 लाख 92 हजार 676 हो गई है। वहीं मृतकों की कुल संख्या 2 लाख 38 हजार 270 बताई जा रही है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को वैश्विक टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने के लिए चीन की पहली वैक्सीन सिनोफार्मा की आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत दे दी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कोरोना के विरुद्ध यह वैक्सीन काफी प्रभावशाली मानी गई है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एडनाॅम धेबियस ने पूरे विश्व में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों और मौतों पर स्मरण करते हुए कहा कि भारत और ब्राजील में कोरोना संक्रमण की गंभीर हालत देखने को मिल रही है। ऐसी परिस्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले फाइजर बायोटेक, मॉडर्ना, जॉनसन एंड जॉनसन और एस्ट्राजेनका जैसी कंपनियों की वैक्सीन के इस्तेमाल की इजाजत दे चुका है। अब चीन की सिनोफार्मा की वैक्सीन के आ जाने से टीकाकरण अभियान को रफ्तार मिल जाएगी।