Saturday 25th Jan 2025
बिदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रंप पर किया तीखा वार

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रंप पर किया तीखा वार

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन  ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर किया तीखा वार| 3 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है | इस सिलसिले में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू हो गई है |  चुनाव से पहले तीन बार राष्ट्रपति उम्मीदवारों के बीच डिबेट होने वाली है, जिसमें पहले डिबेट के एंकर क्रिस वाला है, दूसरा डिबेट 15 अक्टूबर के संचालक स्टीव स्कली है  और तीसरे डिबेट जो 20 अक्टूबर को होगा उसके संचालक क्रिस्टन वेलकर  है  | हालांकि पहले ही डिबेट में दोनों उम्मीदवारों ने एक दूसरे पर करारा प्रहार किया |

डिबेट में जो बाइडेन ने करीब  6 मुख्य मुद्दे उठाया |जो बाइडेन ने कोविड -19 के मुद्दे पर सवाल किया तो  राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यदि उनकी जगह जो बाइडेन होते तो इस महामारी क का सामना भी नहीं कर पाते |जो बाइडेन ने ट्रंप को रूस का सामना ना कर पाने का आरोप लगाया और कहा कि वे  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन के कठपुतली बने हुए हैं | अभी हाल ही में एक अमेरिकी समाचार चैनल ने यह दावा किया था कि ट्रंप ने 2016 में सिर्फ $750 का आयकर भुगतान किया है,  उसके बाद नहीं किया इस पर राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कहां की ट्रंप  अपना टैक्स रिटर्न दिखाएं | वहीं दूसरी तरफ डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के  दूसरे बेटे हंटर पर लगे आरोप पर प्रश्न किया |  हंटर पर या आरोप है कि वह यूक्रेन की एक कंपनी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में रहकर लाखो  डॉलर कमाया है  और उस पर  कोई मुकदमा नहीं किया गया | हालांकि जो बाइडेन ने इसे खारिज किया |डिबेट के शुरुआती दौर में ही जो बिडेन ने डोनाल्ड ट्रंप को झूठा करार दिया और कहा अब चुप रहेंगे | जो बाइडेन ने राष्ट्रपति ट्रंप पर अनेक सवाल खड़े किए वे झूठे हैं यह सभी जानते हैं |सूत्रों के मुताबिक ट्रंप ने यह जानकारी दी है कि न्यूजर्सी के पूर्व गवर्नर क्रिस क्रिस्टी और न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रुडी गिलियानी  उन्हें इस डिबेट के लिए तैयार कर रहे हैं |राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार एक दूसरे पर काफी करारा प्रहार किया |