Saturday 25th Jan 2025
बिदेश

US चुनावी अफसरों का कहना है कि राष्ट्रपति चुनावों मे अस्तव्यस्तता के कोई सबूत नहीं

US चुनावी अफसरों का कहना है कि राष्ट्रपति चुनावों मे अस्तव्यस्तता के कोई सबूत नहीं

अमेरिका के संघीय और राज्य चुनावों के अफसरों ने साफ साफ कहा है कि हाल ही में पूर्ण हुए यूएस राष्ट्रपति चुनावों में किसी भी ढंग की अस्तव्यस्तता,  के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं, जिसके सहारे यह कहा जाए कि चुनावों में बदलाव ,वोट चोरी या फिर मतदान पद्धति  ध्वस्त हुई है।पूरे देश में ‘सुरक्षित और पारदर्शी’ वोटिंग के लिए जवाबदेह संस्था के अफसरों ने बृहस्पतिवार को डोनाल्ड ट्रंप द्वारा किये उन दावों का बहिष्कार कर दिया, जिसमें उन्होंने इलज़ाम लगाया था कि ”डेमोक्रेट्स उम्मीदवार और चुनावों में विजेतारहे जो बाइडेन ने चुनावों में धांधली करवाई है और उनके समर्थन को वोट चोरी करवाए हैं।”

चुनावी अफसरों ने एक व्याख्यात्मक विवरण में कहा है कि “3 नवंबर को हुए चुनाव इतिहास में अब तक का सबसे सुरक्षित चुनाव रहा है।”

व्याख्यात्मक विवरण में आगे कहा गया है कि हम जानते हैं कि हमारे चुनावों की कार्यप्रणाली  के बारे में गलत दावे करने के कई बेबुनियाद, दावे और संयोग रहे हैं, लेकिन हम आपको प्रत्याभूत कर सकते हैं कि हमें अपने “चुनावों की सुरक्षा और अखंडता पर अत्यधिक विश्वास है और आपको भी होना चाहिए।”

चुनावों के बारे में यह बयान इंफ्रास्ट्रक्चर गवर्नमेंट कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल ने प्रवर्तमान किया है, जो प्राथमिक संघीय चुनाव सुरक्षा निकाय, साइबर स्पेस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी एजेंसी (CISA) के तहत एक पब्लिक-प्राइवेट समूह है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्टेट इलेक्शन डायरेक्टर्स और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सेक्रेटरीज ऑफ स्टेट (जो अमेरिका में चुनाव करवाता है) ने भी हस्ताक्षर किए हैं। इनके साथ ही यूएस एलेक्शन असिस्टेंस कमीशन के चेयरमैन ने भी इस पर हस्ताक्षर किए हैं।