Tuesday 3rd Dec 2024
बिदेश

WHO की टोली को चीन में कोरोना इनफ़ेक्शन की जानकारी प्राप्त करने के लिए वुहान पहुंचना है

WHO की  टोली को चीन में कोरोना इनफ़ेक्शन की जानकारी प्राप्त करने के लिए वुहान पहुंचना है

कोरोना के आविर्भाव के स्थल का ज्ञात करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टोली के बृहस्पतिवार को चीन के सफर से पहले ही देश में इनफ़ेक्शन की घटना तीव्रता से बढ़ रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) का कहना है कि मंगलवार को देश में इनफ़ेक्शन के 115 नए केस सम्मुख आए, जिनमें से 107 केस लोकल लेवल पर इनफ़ेक्शन के हैं, और बाकी केस बाहर से आए लोगों से जुड़े हैं। NHC  का कहना  है कि लोकल लेवल पर समक्ष आए केसों में 90 केस हेबेई प्रांत से, 16 केस हेईलोंग जियांग प्रांत से तथा 1 केस शांग्सी  से समक्ष आया है।

चीन में मंगलवार तक इनफ़ेक्शन के 87,706 केस थे, उसी जगह 4,634 लोगों की इनफ़ेक्शन की वजह से मृत्यु हो गई है। चीन में इनफ़ेक्शन के केस ऐसे समय में फैल रहे हैं जब WHO की 10 लोगों की टोली को इस बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए वुहान पहुंचना है कि कोरोना के आविर्भाव कहां पर हुए हैं। चीन के विदेश मंत्रालय द्वारा मंगलवार को कहा गया है कि 10 लोगों का समूह सिंगापुर से वुहान के लिए रवाना होगा।