पाकिस्तान की पहली हिंदू लड़की जिसने सेंट्रल सुपीरियर सर्विस (सीएसएस) परीक्षा में उपलब्धि प्राप्त करने के बाद सना का नाम पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा के लिए साझा किया गया है। प्रक्रिया के मुताबिक प्रारंभ में सना को असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में नियोजित किया जा सकता है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि सना का पूरा नाम डॉक्टर सना राम चंद है, वे पेशे से एक डॉक्टर हैं। सना सारे सामाजिक बंधनों को तोड़ अपने माता पिता के विरुद्ध जाकर दिन-रात परीक्षा की तैयारी करती थी। वे अपनी नौकरी नहीं छोड़ सकती थी, इसलिए 12 घंटे लगातार अस्पताल में काम करने के बाद लाइब्रेरी में अपनी पढ़ाई पूरी करती थी। आज सना पाकिस्तान की सबसे बड़ी प्रशासनिक परीक्षा पास कर अफसर बनने जा रही हैं।
सेंट्रल सुपीरियर सर्विस परीक्षा में कामयाबी हासिल करने के बाद सना का नाम पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा के लिए सुझाया गया है। वे पहली हिंदू लड़की है जिन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल कर काबिले तारीफ का काम किया है।