Friday 14th Feb 2025
राज्य

फर्जी टीका मामले कई नए खुलासे, तीन और आरोपी हुए गिरफ्तार

फर्जी टीका मामले कई नए खुलासे, तीन और आरोपी हुए गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हाल ही में हुए फर्जी कोरोना वैक्सीन कैंप मामला मुख्य चर्चा का विषय बनता जा रहा है। हर रोज इसमें चौका देने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले के मुख्य आरोपी देबांजन देव के विरुद्ध अब कोलकाता पुलिस 26 जून को अलीपुर सेशन कोर्ट में नयी आइपीसी की धारा 307 और गैर -इरादतन हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करेगी। इस मामले में उनके तीन और सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों को आज अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया है।

वहीं, कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त मुरलीधर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि देबांजन के विरुद्ध थाने में 3 नए केस दर्ज किए गए हैं। पहला मामला एक प्राइवेट फॉर्म से 172 कर्मचारियों को टीका लगाने के एवं 1 लाख 20 रुपए लेने से जुड़ा है। दूसरा मामला एक ठेकेदार को स्टेडियम निर्माण का ठेका दिलाने में 90 लाख रूपए की धोखाधड़ी का है। तीसरा मामला एक दवाई कंपनी को ठेका दिलाने के नाम पर 4 लाख रुपए लेने का है।

इधर, इस मामले में जो तीन अपराधी गिरफ्तार हुए हैं उनमें से 2 फर्जी बैंक अकाउंट के चेक पर साइन करते थे। तीसरा आरोपी देबांजन का करीबी कर्मचारी था जिसने कई फर्जी टीकाकरण कैंप में सक्रिय रूप से कार्य किया था। इस मामले में और भी कई लोगों पर संदेह होने पर पुलिस ने पूछताछ कर उनका बयान लिया लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिलने के कारण उन्हें छोड़ दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब इस पूरे मामले की जांच खुफिया विभाग की स्पेशल टास्क फोर्स करेगी।