![मोदी के खिलाफ चेहरा कौन बनेगा? ममता ने कहा ‘मैं नेता नहीं, आम कार्यकर्ता बनना चाहती हूं’](https://hindi.thehinttoday.com/wp-content/uploads/2021/07/0001-5035150410_20210729_210724_0000.png)
बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार 5 दिनों के लिए दिल्ली दौरे पर गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ममता बनर्जी का यह दौरा केंद्र के बीजेपी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए माना जा रहा है।
इधर, संवाददाताओं द्वारा प्रश्न पूछे जाने पर कि बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए क्या वह विपक्ष का चेहरा बनना चाहती हैं? जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि वे विपक्षी पार्टियों की सहायता करना चाहती हैं। नेता नहीं, बल्कि आम कार्यकर्ता बनना चाहती हैं।
वहीं, नेतृत्व के मामले में आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह कोई राजनीतिक भविष्यवाणी नहीं कर सकती हैं यह परिस्थिति पर निर्भर करता है। अगर कोई और नेतृत्व करता है तो उन्हें कोई समस्या नहीं है। वह अपना निर्णय किसी पर थोपना नहीं चाहती है। इधर, पेगासस के मामले पर ममता बनर्जी ने बात करते हुए कहा कि परिस्थिति आपातकाल से भी अधिक गंभीर है। केंद्र सरकार से पूछे जाने पर कोई जवाब नहीं दे रही है। लोकतंत्र में सरकार को जवाब देना होगा।
गौरतलब है कि श्रुति बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि विपक्षी दलों की एकता अपने आप आकार ले लेगी। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘मैं सच्चा दिन देखना चाहती हूं, बहुत दिन अच्छे देख लिए।’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे एक सामान्य कार्यकर्ता है और इसी प्रकार काम करना चाहती हैं।