Tuesday 3rd Dec 2024
राज्य

तृणमूल को फिर लगा झटका, हाईकोर्ट ने उच्च प्राथमिक शिक्षकों के चयन मे लगाई रोक

तृणमूल को फिर लगा झटका, हाईकोर्ट ने उच्च प्राथमिक शिक्षकों के चयन मे लगाई रोक

उच्च प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति वाले विषय में तृणमूल सरकार को एक बार फिर से झटका लगा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि परीक्षार्थियों के एक श्रेणी ने मेधा तालिका में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी, जिस पर बुधवार को मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने इस मामले पर अल्पकालीन विराम लगा दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 9 जुलाई को होनी है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक अध्यापकों की नियुक्ति का एलान किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि दुर्गापुर से पहले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक मिलाकर 24500 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नौकरी के लिए किसी की ख़ुशामद नहीं चलेगी। मेधा आधार पर ही उसका चयन किया जाएगा।

वहीं, पूर्व बर्द्धमान जिले के रहने वाले अभिजीत घोष व मुर्शीराबाद जिले के रहने वाले शरीकुल इस्लाम सहित कई और लोगों ने आरोप लगाया था कि इंटरव्यू के लिए जिन्हें बुलाया जा रहा है उन लोगों को मिले नंबरों का तालिका में वर्णन नहीं है। वहीं दूसरी ओर जिन्हें कम नंबर मिले हैं उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है।

इधर, अदालत के आदेश के पर ममता बनर्जी ने प्रक्रिया देते हुए कहा कि वे जब भी छात्र समुदाय के भविष्य के लिए बेहतर कार्य करने जाती है तो कुछ लोग उनके विरुद्ध में अदालत पहुंच जाते हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी यह मुद्दा काफी वक्त तक अदालत में अनिर्णीत रहा था और फिर से कानूनी कार्रवाई में पड़ गया है।