पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की साली (पत्नी की बहन) इरा बासु पिछले 2 वर्षों से साड़को व फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने को हुई मजबूर। इरा को लेकर लोगों का कहना है कि वे मानसिक रूप से बीमार है। आपको बता दें कि इरा खड़दह के प्रियनाथ बालिका विद्यालय की शिक्षिका थी। उन्होंने(1976-2009) तक जीव विज्ञान का अध्यापन किया था।
72 वर्ष की अविवाहित इरा उत्तर 24 परगना जिले के डनलप मोड़ के पास मौजूद एटीएम के कोने में रहती है। आपको बता दें कि सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें पीएफ के रुपए मिले थे, परंतु जरूरी कागजात जमा नहीं किए जाने के कारण उनका पेंशन शुरू नहीं हो पाया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फुटपाथ पर रहने के बावजूद भी इरा कभी किसी से भीख मांग कर नहीं खाती है। उनका अपना बैंक अकाउंट है, जिससे वह अपनी आवश्यकता के अनुसार जरूरत के हिसाब से पैसे निकालती हैं। वही, अगर कोई उनसे उनके जीजाजी व बहन को लेकर प्रश्न पूछता है तो वह नाराज होकर कहती है कि उनसे उनका कोई रिश्ता नहीं है।
और पढ़िए – तृणमूल नेता मानस भुइयां द्वारा छोड़े गए राज्यसभा सीट पर 4 अक्टूबर को होगा उपचुनाव
इधर, पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य ने जानकारी देते हुए कहा कि बुद्धदेव भट्टाचार्य के मुख्यमंत्री रहते एक बार इरा को फुटपाथ से ले जाकर अच्छी जगह पर रहने का प्रबंध किया गया था, परंतु कुछ समय बाद ही वे वहां से गायब हो गई थी। उसी समय पता चला कि खड़दह नगरपालिका की ओर से उनको मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
और पढ़िए – ममता ने उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र किया दाखिल, बीजेपी की प्रियंका ममता को देंगी चुनौती