
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर सीधे की टक्कर तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी से देखी जा रही है। दोनों पार्टी चुनाव प्रचार के लिए जी-जान लगाकर कोशिश कर रही हैं। ऐसे में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच खींचातानी देखी जा रही है। इसी बीच 12 अप्रैल को कोलकाता से नजदीक उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले एक और बखेड़ा खड़ा हो गया है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा करने वाले थे वहीं कुछ ही दूर पर तृणमूल ने भी सभा का आयोजन किया है। जिसे लेकर बीजेपी का आरोप है कि बारासात के जिस कचहरी मैदान में प्रधानमंत्री की सभा होने वाली है, उस में बाधा डालने के लिए तृणमूल कांग्रेस ने भी उसी दिन कुछ ही दूर पर सभा की आयोजना बनाई है।
बीजेपी ने इसपर एतराज जताते हुए राज्य चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है। प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष प्रताप बनर्जी और शिशिर बाजोरिया ने इस संबंध में गुरुवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी को बोधन देकर तृणमूल कांग्रेस को जिला प्रशासन की ओर से मिली हेलीकॉप्टर की अवतरण की अनुमति को रद करने की याचिका की है। साथ ही प्रताप बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए पार्टी को पहले से ही अनुमति मिली थी। ऐसे में तृणमूल कांग्रेस को पास के मैदान में हेलीकॉप्टर की अवतरण की अनुमति जिला प्रशासन की ओर से दे दी गई है।
प्रताप बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में अड़चन पैदा कर सकें और इससे वहां कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा हो सकती है। क्योंकि नरेंद्र मोदी की सभा में भारी संख्या में लोग आएंगे और दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने भी कुछ ही दूर पर सभा बुलाई है, जिसकी वजह से उन्होंने अनहोनी होने की आशंका जताई है। इसको देखते हुए बीजेपी ने चुनाव आयोग से इस पर हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।