पेगासस जासूसी केस के स्पष्टीकरण के पश्चात से ही बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी केंद्र सरकार पर निरंतर प्रहार कर रही हैं। वह 5 दिनों के सफ़र पर नयी दिल्ली जा रही हैं। इस सफ़र में वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगी।
वृहस्पतिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 2-3 दिन दिल्ली में रहेंगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से भेंट करने के लिए वक़्त भी मांग था और प्रधानमंत्री द्वारा वक़्त दे भी दिया गया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा मुझे 28 जुलाई को भेंट करने का वक़्त दिया गया है। मुख्यमंत्री राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात कर सकती हैं।
ममता 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे कोलकाता से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी एवम 30 जुलाई को कोलकाता वापस आयेंगी। इसी बीच नेताओं के साथ भी सभा करेंगी, संसद भवन भी जाने का विचार है तथा वहां भी नेताओं के साथ भेंट करेंगी।
पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम घोषीत होंने के पश्चात से ही तृणमूल कांग्रेस और केंद्र सरकार के मध्य भिन्न भिन्न मसलों पर प्रतिरोध बढ़ता ही गया है।ममता बनर्जी का सभी विपक्षी दलों से कहना है कि “2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी को साथ आना होगा। मैं नहीं जानती 2024 में क्या होगा। लेकिन इसके लिए अभी से तैयारियां करनी होंगी।हम जितना समय नष्ट करेंगे, उतनी ही देरी होगी।” शरद पवार एवम पी चिदंबरम से मुख्यमंत्री ने गुज़ारिश की है कि वो लोग 27 से 29 जुलाई के मध्य दिल्ली में इस मामले पर एक सभा बुलायें।