
पश्चिम बंगाल में फर्जी कोरोना टीकाकरण कैंप मामले के बीच राज्य में टीका की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टीका अभियान पर कुछ दिनों के लिए विराम लगा दिया गया है। कोलकाता नगर निगम समेत कई क्षेत्रों में बुधवार और गुरुवार को टीका के केवल दूसरी खुराक ही दि जाएंगी। इसके साथ ही राज्य में जितनी टीका उपलब्ध है उनमें से 50% दूसरी खुराक के लिए वितरित कर दी गई है।
राज्य के स्वास्थ्य अधिकारी अजय चक्रवर्ती ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में जुलाई महीने में दूसरी खुराक पाने वालों की संख्या 36 लाख के आसपास पहुंच गई है। आने वाले समय में राज्य में जितनी संख्या में वैक्सीन प्राप्त हो रही है उनमें सभी को देना नामुमकिन होता जा रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार को अब तक 1.99 करोड़ खुराक प्राप्त हो चुकी है, जिसमें से 1.98 करोड़ टीका की खुराक पहले ही दी जा चुकी है। इसमें टीका की बर्बादी गणना के योग्य नहीं है। हालांकि, इसके विपरीत राज्य ने लाखों खुराक बचाई है।