Tuesday 18th Mar 2025
राज्य

बाबुल सुप्रियो की ममता से मुलाकात, कहां दीदी जो गाना गाने को कहेगी वह मन से गाऊंगा

बाबुल सुप्रियो की ममता से मुलाकात, कहां दीदी जो गाना गाने को कहेगी वह मन से गाऊंगा

बीजेपी के आसनसोल से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ सोमवार को राज्य सचिवालय नवान्ना में मुलाकात की है। इस मुलाकात के दौरान तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव व ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बैनर्जी भी मौजूद थे।

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ममता बनर्जी के साथ लंबे समय तक चली बातचीत के बाद बाबुल सुप्रियो ने नवान्न में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दीदी के बुलाने पर मिलने गए थे। आगे उन्होंने कहा कि उनके ऊपर दीदी ने जो भरोसा किया है उसका वे सम्मान करते हैं। अब वे खुले मन से कार्य कर पाएंगे और दीदी जो गाना गाने के लिए कहेगी वह गाना मन से गाएंगे।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो की ममता बनर्जी के साथ यह पहली मुलाकात थी। बता दें कि जुलाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद से खफा चल रहे बाबुल ने शनिवार को अचानक बीजेपी छोड़ तृणमूल में शामिल हो गए थे। इधर, बाबुल बुधवार को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर आसनसोल के सांसद पद से त्यागपत्र देंगे।