Tuesday 3rd Dec 2024
विनोदन

राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पोर्नोग्राफी मामले में भेजा 14 दिनों के लिए जेल

राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने पोर्नोग्राफी मामले में भेजा 14 दिनों के लिए जेल

पोर्न फिल्म बनाने और उन्हें एप्स पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति व मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। वहीं, इस मामले को लेकर राज कुंद्रा और रायन थोर्प की जमानत याचिका को मुंबई की एक अदालत ने खारिज कर दी है।

आपको बता दें कि पहले मंगलवार को कोर्ट ने राज कुंद्रा को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था, जबकि मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज की 7 दिनों की पुलिस रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने तीसरी बार रिमांड देने से इंकार कर दिया है।

गौरतलब है कि इस वर्ष फरवरी में पोर्नोग्राफी रैकेट केस का भांडा फोड़ मुंबई क्राइम ब्रांच के समक्ष हुआ था। जब क्राइम ब्रांच को यह जानकारी मिली कि इस केस के तार राज कुंद्रा से जुड़े हुए हैं तो इसकी तहकीकात की जाने लगी। 5 महीने की लगातार जांच के बाद क्राइम ब्रांच को मजबूत इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिले जिसके आधार पर राज को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी रायन थोर्प ने पूछताछ के दौरान जानकारी दी है कि हॉटशॉट के माध्यम से अश्लील सामग्री उपलब्ध कराई जाती थी। जिसके द्वारा अगस्त 2020 से दिसंबर 2020 के बीच कम से कम सवा करोड़ रुपए कमाए की गई थी।