
पायल रोहतगी को कौन नहीं जानता। उनका रिश्ता प्रतिवादों से कोई नया तो है नही। अनेकों बार वे भिन्न भिन्न भिन्न कारणों तथा सोशल मीडिया पर किये अपने पोस्ट्स से चर्चा में रहती हैं। इस बार अभिनेत्री पायल पर अपनी सोसायटी के अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर धमकी देने तथा गाली गलौज करने के इलज़ाम में पुलिस द्वारा बंदी बना लिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि बाद में पायल द्वारा सोशल मीडिया के उस पोस्ट को भी हटा दिया गया, जिसके कारण यह सम्पूर्ण प्रतिवाद हुआ।
मीडिया संवाददाताओं से मिली जानकारी के अनुसार 20 जून को सोसायटी एजीएम मीटिंग में पायल रोहतगी सदस्य ना होते हुए भी पहुंच गई और उन्हें जब मना किया तो उन्होंने गली गलौज करना आरंभ कर दिया। इतना ही नहीं पायल द्वारा अध्यक्ष को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी देने का भी इलज़ाम लगा है। पायल पर सोसायटी में बच्चों के खेल को लेकर भी झगड़ने की बात कही गई है। इस पूरे केस के कारण ही पायल रोहतगी को अहमदाबाद सेटेलाइट पुलिस द्वारा बंदी बनाया गया है।
पायल को इससे पूर्व भी एक बार गिरफ्तार किया गया था। 21 सितंबर 2019 को पायल ने एक वीडियो की सहायता से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, उनके पिता एवम पूर्व स्वतंत्रता सेनानी मोतीलाल नेहरू तथा उनकी पुत्री एवम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर एक विवादास्पद उपकथन कहे थे, जिसके पश्चात उन्हें राजस्थान की बूंदी पुलिस द्वारा बंदी बना लिया गया था, पर उन्हें राजस्थान की अदालत से जमानत दे दी गई थी।
बॉलीवुड में पायल को अपने पैर जमाने में कामयाबी नहीं मिली। पर पायल के विवादों ने उन्हें अच्छी खासी पहचान दिला दी है।