बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व मशहूर बिजनेसमैन राज कुंद्रा से जुड़े पोर्नोग्राफी केस में हर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में गिरफ्तार हुए राज कुंद्रा के जेल जाने के बाद कई एक्ट्रेसेस ने सामने आकर उनपर आरोप लगाया है कि उन्हें पोर्न इंडस्ट्री में धकेलने का प्रयास किया गया है। वही, एक और एक्ट्रेस निकिता फ्लोरा सिंह ने राज कुंद्रा के पिए उमेश कामत पर पोर्न फिल्म में लाने के लिए लालच देने का आरोप लगाया है।
एक्ट्रेस निकिता फ्लोरा सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि उन्हें उमेश कामत ने पिछले वर्ष राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट के लिए न्यूड शूट करने को कहा था जिसके लिए उन्हें रोजाना 25 हजार पेशकश देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंनेे लिखा की अब वे दोनों गिरफ्तार हो गए हैं भगवान का शुक्र है कि राज कुंद्रा जैसे बड़े नाम के बहकावे में नहीं आई, जिसमें कई मासूम लड़कियों को पैसे का लालच देकर अश्लील फिल्मों में धकेल दिया।
आपको बताते चलें कि पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा के घर शुक्रवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। जहां क्राइम ब्रांच ने इस मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की थी। इधर, राज कुंद्रा की जमानत याचिका पर बाॅम्बे हाई कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होनी है। पुलिस ने अश्लील और पोर्न फिल्में बनाने का मामला फरवरी 2021 में दर्ज किया था। जिसके बाद पोर्न फिल्म बनाने के मामले की जांच में रैकेट के तार राज कुंद्रा और उनकी कंपनी वियान इंडस्ट्री से जुड़े पाए गए हैं।