Saturday 25th Jan 2025
कोलकाता

कोलकाता के जैन समुदाय की संस्था ने ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स बस’ कि की शुरुआत

कोलकाता के जैन समुदाय की संस्था ने ‘ऑक्सीजन ऑन व्हील्स बस’ कि की शुरुआत

कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। बंगाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है जिसकी वजह से बेड और ऑक्सीजन की अभाव राज्य के अस्पतालों में देखी जा सकती है। ऐसे समय में कई सामाजिक संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों की और से भी सरकार को मदद करने के लिए तरह-तरह की कोशिश की जा रही हैं। इसी बीच मदद के लिए जैन समुदाय की संस्था ‘जीतो’ ने अनोखी पहल करते हुए कोलकाता में ऑक्सीजन ऑन व्हील्स बस शुरू की  है। उनके द्वारा की गई प्रयास से ऑक्सीजन के कमी झेल रहे मरीजों को राहत मिलेगी।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जीतो संस्था ने कोलकाता में पहली ऑक्सीजन ऑन व्हील्स बस सेवा की शुरुआत की है। इस बस में सीटें इस तरह से बनाई गई है कि मरीज आराम से बैठकर सुविधा का लाभ उठा सकें। एक समय में 4 मरीज ऑक्सीजन ले सकते हैं। तत्काल इस बस को महानगर के सरकारी एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रखा गया है, जिसे जरूरत के अनुसार बस को अन्य अस्पतालों में भी ले जाया जा सकेगा।ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए बस में हर वक्त एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस संस्था की ओर से जल्द ही 2-3 और बस की शुरुआत की जाएगी। इसके साथ ही बस में ऑक्सीजन लेने वालों की संख्या 4 से बढ़ाकर 6 तक करने की योजना है।

‘जीतो’ कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष राजेश भूतोड़िया ने कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरे समुदाय के लिए एकजुट होकर सरकार की सहायता करने का समय है। उन्होंने कहा कि इस कीमती जीवन को बचाने के लिए आगे कई और कदम उठाए जाएंगे। वहीं, संस्था के सचिव भावेन कामदार ने कोरोना प्रबंधन के लिए राज्य सरकार की मदद की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम सब को एकजुट होकर लड़ना होगा।