Saturday 25th Jan 2025
कोलकाता

खुद को सरकारी अफसर बताने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, पुलिस को दे रहा था बार-बार धमकी

खुद को सरकारी अफसर बताने वाला व्यक्ति हुआ गिरफ्तार, पुलिस को दे रहा था बार-बार धमकी

महानगर कोलकाता में फर्जी वैक्सीन कैंप घोटाले में खुलासे के बाद एक और आश्चर्य कर देने वाला मामला सामने आया है। खुद को सरकारी अफसर बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि मंगलवार रात को बेनियापुकुर इलाके में नाके पर वीआइपी स्टीकर लगे एक एसयूवी को रोका गया, जिसमें केंद्रीय निगरानी आयोग का बोर्ड और नीले रंग की बत्ती लगी हुई थी। गाड़ी के भीतर बैठे व्यक्ति ने पहले अपनी पहचान केंद्रीय सतर्कता आयोग का अधिकारी कह कर दी फिर उसने कहा कि वह नार्कोटिक्स सेल का अधिकारी है और बार-बार धमकियां दे रहा था।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि शुरुआती कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया व्यक्ति करीब 25-26 साल का है, जो पार्क स्ट्रीट इलाके का रहने वाला है। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन कॉलेज अधूरे में ही छोड़ दिया। पुलिस उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उस व्यक्ति ने किसी को ठगा है या नहीं। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके साथ और कौन-कौन शामिल है और वह ऐसा क्यों कर रहा है?