Saturday 25th Jan 2025
कोलकाता

कोलकाता का ‘फाउंटेन ऑफ़ जॉय’ हुआ दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारों में शामिल

कोलकाता का ‘फाउंटेन ऑफ़ जॉय’ हुआ दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारों में शामिल

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ‘फाउंटेन ऑफ जॉय’ को दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारों में शामिल किया गया है। पिछले दिनों एक ग्लोबल ट्रैवल पोर्टल लव एक्सप्लोरिंग डॉट कॉम ने विश्व के सबसे खूबसूरत 26 फव्वारों की सूची जारी की थी। जिसमें कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के सामने फाउंटेन ऑफ़ जॉय फव्वारे को भी चुना गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दे कि कोलकाता के फाउंटेन ऑफ़ जॉय फव्वारे का उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने 1991 में किया था। इस फव्वारा को दुनिया के सबसे उत्तम डांसिंग फाउंटेन की उपाधि भी मीली है। ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद शहर की सुधार की पहल करते हुए कोलकाता को और अधिक खूबसूरत बनाने के लिए इस परिसर में भिन्न-भिन्न प्रकार की लाइटें लगाई और 2012 में आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके इस फव्वारे का नवीकरण किया गया है।

फाउंटेन ऑफ़ जॉय फव्वारे में कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए लाइट और पानी का नृत्य प्रशिक्षक किया जाता है। इस फव्वारे में 26 प्रकार की पंपो का प्रयोग कर पानी की आपूर्ति की जाती है। इस फव्वारे से 15800 लीटर पानी हर मिनट में निकलता है और यह 25 मीटर की ऊंचाई तक जाता है। रोज शाम 6 से 9 बजे तक लाइट एंड साउंड गेम में इस फव्वारे का मजा आप ले सकते हैं।