गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिदीनबांग्लादेश) के आतंकवादी नजीउर रहमान और जयराम बापारी रबीउल इस्लाम और साबिर को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से रविवार को हिरासत में लिया था। वही, एक और आतंकवादी को बुधवार रात बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बारासात नगर निगम स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। यह आतंकवादी नकली पहचान पत्र, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज बनाने के काम में भी माहिर था।
बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को इसकी सूचना देते हुए कहा कि लालू सेन उर्फ राहुल सेन या राहुल कुमार को बंगाल पुलिस के विशेष कार्य बल ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि लालू सेन जेएमबी के तीन आतंकवादियों के बेहद करीबी है। इसके पास से दो लैपटॉप, एक आईपैड, दो मोबाइल फोन और कुछ आपत्तियुक्त दस्तावेज मिले हैं। अधिकारियों ने कहा कि वह चेक और ड्राफ्ट के जरिए आतंकवादी संगठन की पैसे से मदद करता था।