Saturday 25th Jan 2025
कोलकाता

कोयला घोटाला में CBI और ED द्वारा कोलकाता के एक व्यापारी के कई स्थानों पर छापेमारी

कोयला घोटाला में CBI और ED द्वारा  कोलकाता के एक व्यापारी के कई स्थानों पर छापेमारी

कोयला घोटाला की आंच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर तक जा चुकी है और उनकी बहू रुजिरा बनर्जी से इस विषय में सवाल जवाब किये जा चुके हैं तो वहीं दूसरी ओर केन्द्रीय जांच एजेंसियों ने भी इसकी जांच तेजी से प्रारंभ कर दी है। सीबीआई की ओर से आज एक व्यापारी के कई स्थानों पर छापेमारी भी की गई है। सीबीआई और ईडी की तरफ से 15 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। दोनों ही एजेंसियां एक साथ मिलकर छापेमारी कर रही है।

सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल कोयला घोटाला को लेकर कोलकाता में व्यापारी से जुड़े कई स्थानों पर छापेमारी की गई है और कई राजनेताओं और नौकरशाहों ने इस व्यापारी से घूस भी ली है। बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया और कोलकाता में छापेमारी की जा रही है।

 कोयला घोटाले में सीबीआई द्वारा मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी से लगभग 2 घंटों तक सवाल जवाब किये हैं। सीबीआई से मिली जानकारी के अनुसार, रुजिरा अधिकतर सवालों के उत्तर नहीं दे सकी। सीबीआई की 8 सदस्यों वाली टीम की अगुआई एसपी विश्वजीत दास कर रहे थे। इसमें 2 महिला अफसर भी शामिल थीं।