बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी 33 वर्षीय बंगाली अभिनेत्री आर्या बनर्जी दक्षिण कोलकाता स्थित अपने ही घर में मृत पाई गई।
मशहूर सितार वादक निखिल बंदोपाध्याय की सबसे छोटी बेटी थी। आर्य बनर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में ‘लव सेक्स और धोखा फिल्म’ से की थी। इसके बाद वह विद्या बालन के साथ ‘द डर्टी पिक्चर’ में भी काम कर चुकी थी।
शुक्रवार को एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित अभिनेत्री के घरेलू सहायिका ने सुबह जब उनके अपार्टमेंट की बार-बार घंटी बजाई पर उसे कोई जवाब नहीं मिला। इस बात पर उसे संदेह हुआ तो उसने पड़ोसियों को जाकर इसकी जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने आकर अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो उसे बेडरूम में आर्या बनर्जी का शव पड़ा मिला।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आर्या बनर्जी अकेले ही रहती थीं और किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करती थी। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक टीम ने अभिनेत्री के कमरे से सभी सैंपल को एकत्रित कर लिया है।