बंगाल विधानसभा की बहुचर्चित सीट भवानीपुर में 30 सितंबर को होने जा रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दोनों पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगाने का एक भी मौक़ा जाने नहीं देते है। वहीं, बीजेपी के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने जलजमाव के मुद्दे को लेकर तृणमूल सरकार पर निशाना साधा है।
आपको बता दें कि सोमवार को बारिश के पानी में डूबे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल के मैटरनिटी वार्ड की एक तस्वीर को अमित मालवीय ने साझा करते हुए मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी पर हमला कर लिखा कि ‘बंगाल की गैर-निर्वाचित स्वास्थ्य मंत्री अपना राजनीतिक भविष्य सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष कर रही है।’
आगे मालवीय ने बताया कि भवानीपुर इलाके में स्थित एसएसकेएम अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड जो पानी में डूबा हुआ है और इसके एक बेड पर कई गर्भवती महिलाएं सिमटकर बैठी हुई है। आगे उन्होंने ममता पर निशाना साधते हुए लिखा कि ममता बनर्जी अपने चुनावी क्षेत्रों में पिछले 10 वर्षों में असफल रही हैं।